Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्रारब्ध में तुम क्या थे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता वर्तमा

प्रारब्ध में तुम क्या थे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता
वर्तमान में तुम जो भी हो जानते हो क्या ?
भविष्य की चिंता तुम आज करते हो
आज के जीवन मूल्य पहचानते हो क्या ?
ये जिंदगी जो तुम जिए जा रहे हो
उधार की है या ख़ुद की कुछ ज्ञान है क्या ?
एक बात बताओ ये जो तुम दम भरते हो
अपना मेरा तेरा करते हो घुट फुटकर जीते हो
किसके लिए कुछ भी भान है क्या ?
धर्म पंथ जाति और वर्ग तुमने ख़ूब बनाये
क्यों बनाए कुछ भी याद है क्या ?
अपने अपने किस्से अपनी अपनी कहानियां
किस्से और कहानियों में ईमान कितना है जाँचा क्या ? 🌹🌴🍁☕☕🌸🌱🌼🌻🌺💠
कभी कभी कुछ सवालों में मन उलझ कर रह जाता है
कोई मुस्लिम दुआ करता है कोई हिन्दू कह जाता है
जब आती है बात ईमान की या रव
इंसान का खून पानी की तरह बह जाता है 
इल्म और ईमान की किसे ख़बर है ?
अब ये तो सब फ़तवों में डह जो आता है 
शैतान जो इंसान का चोला चढ़ा बैठा है
प्रारब्ध में तुम क्या थे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता
वर्तमान में तुम जो भी हो जानते हो क्या ?
भविष्य की चिंता तुम आज करते हो
आज के जीवन मूल्य पहचानते हो क्या ?
ये जिंदगी जो तुम जिए जा रहे हो
उधार की है या ख़ुद की कुछ ज्ञान है क्या ?
एक बात बताओ ये जो तुम दम भरते हो
अपना मेरा तेरा करते हो घुट फुटकर जीते हो
किसके लिए कुछ भी भान है क्या ?
धर्म पंथ जाति और वर्ग तुमने ख़ूब बनाये
क्यों बनाए कुछ भी याद है क्या ?
अपने अपने किस्से अपनी अपनी कहानियां
किस्से और कहानियों में ईमान कितना है जाँचा क्या ? 🌹🌴🍁☕☕🌸🌱🌼🌻🌺💠
कभी कभी कुछ सवालों में मन उलझ कर रह जाता है
कोई मुस्लिम दुआ करता है कोई हिन्दू कह जाता है
जब आती है बात ईमान की या रव
इंसान का खून पानी की तरह बह जाता है 
इल्म और ईमान की किसे ख़बर है ?
अब ये तो सब फ़तवों में डह जो आता है 
शैतान जो इंसान का चोला चढ़ा बैठा है

🌹🌴🍁☕☕🌸🌱🌼🌻🌺💠 कभी कभी कुछ सवालों में मन उलझ कर रह जाता है कोई मुस्लिम दुआ करता है कोई हिन्दू कह जाता है जब आती है बात ईमान की या रव इंसान का खून पानी की तरह बह जाता है इल्म और ईमान की किसे ख़बर है ? अब ये तो सब फ़तवों में डह जो आता है शैतान जो इंसान का चोला चढ़ा बैठा है #दर्द #भारतीय #पंछी #पाठक #हरे