और मेरी जिंदगी में तुम्हारी जगह वहीं हैं,सबसे ऊपर,सबसे पहले हमेशा तुम्हे,जब कभी ज़िंदगी परेशान करे मेरे पास लौट आना इसलिए नहीं के परेशान हो तुम, अकेले भी सब संभाल लोगे तुम जानती हु मैं बल्कि इसलिए के,तुम अकेले नहीं हो कभी इस बात का एहसास अपने दिल में हमेशा बनाए रखना हम बाते करे न करे,तुम्हारी बातें,बाबा से रोज़ होती हैं उन्हें सौ बार दर्ज़ करती हु मैं,तुम्हारा ख़्याल रखे,तुम्हारे रास्ते में कोइ मुश्किल न हो मन में कोई उलझन न हो तुम्हे सब मंजिलें,हासिल हो तुम हर जीत के क़ाबिल हो,मैं, मग़र अब तब मिलूंगी तुम से जब तुम भी मिलना चाहे मुझ से मैं,यही हु,तुम्हारी एक आहट के इंतेज़ार में,यही,रहूंगी पूरी ईमानदारी से इंतेज़ार करने का मन बना लिया है,अब तो मैं,जानती हु मेरा स्नेह अगर,सत्य है,तो तुम,अधीरता से एक दिन मेरी ओर बढ़ोगे ज़रूर और मैं,इंतेज़ार कर सकती हु कर रही हु,करती रहूंगी मैं भी तो देखूं,मै कितनी विशेष हु मैंने बार बार तुम्हे एहसास दिलाया हैं,मैं हु, यही जिस दिन तुम स्वयं से ये मान लो मेरे प्रेम की विजय उसी दिन,निश्चित हैं तब तक नंदी सी प्रेरणा,स्नेह और प्रतीक्षा लिए मैं अपने शिव की प्रतिक्षा करुंगी,पार्वती नहीं कहा स्वयं को क्योंकि,तुम से वो अधिकार मुझे मिला ही नहीं अभी तक,जब मिले,तब की चेष्टाएं तब के लिए शेष छोड़,जीवन में तुम्हारी प्रसन्नता की प्रार्थना लिए,जीवित हु मैं,प्रसन्न हु,मैं,तुम्हे भी प्रसन्न ही देखना चाहती हु. एकाकी होना अच्छा है,किन्तु सदैव के लिए वैराग्य में लिप्त होना,स्वयं पर अन्याय है किसी और के लिए न सही मेरे लिए,रंगों में,प्रेम में,सपनो में,उम्मीदों में,साथ में, प्राकट्य मे और मुझ में विश्वास कर के तो देखो मैं,तुम्हारे जीवन में इंद्रधनुष के सभी रंग बिखरे देखना चाहती हु मेरे,होने न होने का इतना अंतर नहीं पड़ता स्थिति तब तक स्वीकार्य है,जब तक तुम्हारी प्रसन्नता बनी हुई हैं मेरे लिए तुम्हारी प्रसन्नता का स्थान सर्वोपरि है,तो कभी मेरी ओर चलो मुझे छोड़ो ज़िंदगी की ओर बढ़ कर देखो घुल कर देखो रंगो में और मस्ती के ढंगो के मैं, यही खड़ी तुम्हे हर स्वरूप में प्रसन्न देख कर भी आनंदित ही रहूंगी... ©ashita pandey बेबाक़ #SunSet शायरी लव रोमांटिक लव शायरी लव शायरी