Nojoto: Largest Storytelling Platform

घोंसलों से झाँकते तरुणाई पार करते चूजे भर रहें हवा

घोंसलों से झाँकते
तरुणाई पार करते चूजे
भर रहें हवा डैनों में,
भय है कि -
आचार-विचार- प्रचार का
 घालमेल
गिरा न दे उन्हें कर लथपथ ,
हर दिशा में
नेताओं के अचकन से 
निकल रहें बाहर
लोकतंत्र के षड्यंत्री विषधर ।

©Gunjan Agarwal
  #Shadow #लोकतंत्र #loktantra #politicians