Nojoto: Largest Storytelling Platform

#KargilVijayDiwas वतन के नाम पर हर सास को कुर्बान

#KargilVijayDiwas वतन के नाम पर हर सास को कुर्बान कर देते हे
शान युही बरक़रार रहे तिरंगा की " 
जान हथेली पर लिए सरहद पर 
इसी खातिर तैनात रहते हे !

©G0V!ND DHAkAD #kargilvijaydiwas2021

#कारगिल_विजय_दिवस स्वतंत्र भारत के सभी देशवासियों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस है। भारत में प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को यह दिवस मनाया जाता है। इस दिन भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध हुआ था जो लगभग 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई के दिन उसका अंत हुआ और इसमें भारत विजय हुआ। कारगिल विजय दिवस युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों के सम्मान हेतु यह दिवस मनाया जाता है।



क़र्ज़ हे माँ का बस चुकाना है 
#तिरंगा युही लहराता रहे पवन में
#KargilVijayDiwas वतन के नाम पर हर सास को कुर्बान कर देते हे
शान युही बरक़रार रहे तिरंगा की " 
जान हथेली पर लिए सरहद पर 
इसी खातिर तैनात रहते हे !

©G0V!ND DHAkAD #kargilvijaydiwas2021

#कारगिल_विजय_दिवस स्वतंत्र भारत के सभी देशवासियों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस है। भारत में प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को यह दिवस मनाया जाता है। इस दिन भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध हुआ था जो लगभग 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई के दिन उसका अंत हुआ और इसमें भारत विजय हुआ। कारगिल विजय दिवस युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों के सम्मान हेतु यह दिवस मनाया जाता है।



क़र्ज़ हे माँ का बस चुकाना है 
#तिरंगा युही लहराता रहे पवन में