Nojoto: Largest Storytelling Platform

क्या सोचा , इतने मशीन उसकी गर्भ में चला रहे हो ?

  क्या सोचा , इतने मशीन उसकी गर्भ में चला रहे हो ?
उसकी भी , नींद हराम होती होगी ।
कभी सोचा , उसके आवरण को छीन रहे हो ?
वो भी तो , कराहती होगी ।
क्यों सोचा हैं , उसके संतानों बेघर कर रहे हो ?
क्या वो , ख़ून के आंसू नहीं रोती होगी ?
कैसे सोचो , उसकी जान ले रहे हो ?
कब तक सहेगी , वो भी ?

©Anuradha Sharma
  #yqquotes #quotes #nature  #motherearth #environment #earthday #WorldWildlifeDay #oneliner #Nojoto