जिंदगी जीने की जद्दोजहद में खुद को समेट कर चिर परिचित मुस्कान बिखेरते रहना ही हमे मुश्किलों का सामना करने में हमे सक्षम बनाता है... जिंदगी की लड़ाई में उतरिये, बेफजूल की बातों, विचारों से दूर रहिये और अपने भविष्य को सही दिशा देने का प्रयास करिये एवं धैर्य बनाये रखिये... ©Rishi Ranjan #steps struggle motivational quotes in hindi motivational thoughts in english