हां मैं समझाता हूं तुम्हें अंतर आओ और दो कप चाय भी लेते आना पुरुष:प्रेम नाम में गुम हो जाने के बाद पुरुष एक बच्चे के समान ही हो जाता है पूर्व में उस भावहीन से चेहरे पर अब हर भाव बच्चे के समान दिखने लगता है स्त्री (हां प्रेमिका): प्रेम करने के बाद(हां करने के बाद)स्त्री मां के समान हो जाती है।वो चौकन्नी रहती है की उसके प्रेमी को क्षति ना पहुंचे। और हां वो सिर्फ उसका ही रहे। अब समझे अंतर? हां तुम्हारे शब्द समझ गई अरे!परंतु प्रेम का शब्दों से क्या सरोकार है और बस चाय भी ठंडी हो गई थी.... ©vishnu jaiman #सिर्फ़ चाय