White आज सबके सामने मोहब्बत का पैगाम लिखता हूँ मैं अल्फाज़ों में वफ़ाओं का सलाम लिखता हूँ तुम क्या जानो मेरे प्यार की इन्तहा मेरे सनम मैं आज भी अपने नाम के आगे तुम्हारा नाम लिखता हूँ कभी फुर्सत मिले खोल कर देखना मेरे दिल की किताब को मैं हर पन्ने में खुद के लिए दर्द और तुम्हारे लिए ज़िन्दगी का हर आराम लिखता हूँ फिर से लौट कर आना होगा मेरी बाहों में मैं अपनी जलती हुई सुबह को तुम्हारे लिए हसीन शाम लिखता हूँ सुना हैं मोहब्बत भी बिकती हैं आज कल बाज़ारों में तुम खरीद ना पाओगे उतना अपने हुनर का दाम लिखता हूँ शायद तुम तक भी खबर पहुंच जाए मेरी तन्हा रातों की इसलिए आज अपने दिल का हाल सरे - आम लिखता हूँ 💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘 🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸 ©Sethi Ji 🩷🩷 मोहब्बत का सलाम 🩷🩷 🩷🩷 मोहब्बत का पैगाम 🩷🩷 #sad_qoute #Sethiji #2October #Trending