यह जिंदगी बस दो पल का साथ जिसमें ना आज ना कल आज में बस जियो लेकर अपने हाथों में हाथ जी लो ज़िंदगी अपनी हरपल समझो हरपल ज़िंदगी का हँसी पल कुछ पल का साथ वो मुलाकात तुझे हरपल मेरी याद दिलाती रहेगी यह सफ़र कुछ पल के साथ का था लेकिन तुम यादगार हो गए ज़िंदगी भर के लिए।। #kkकुछपलकासाथ #जन्मदिनकोराकाग़ज़ #kkजन्मदिनमहाप्रतियोगिता #collabwithकोराकाग़ज़ #कोराकाग़ज़ #similethougths