मलहम मन.. क्यों कुरेदते हो जख्मों को ए जख्म तेरे खुद के हैं इन्हें खुद पाला है तुमने इन जख्मों को कोसना छोडो़ ए और तड़प उठेंगे इनका दर्द तुमसे नहीं सहा जाएगा इन्हें अपना लो सीने से लगा लो इन्हें जरूरत है तुम्हारे प्यार का जरूरत है मलहम का जो मलहम सिर्फ और सिर्फ तुम्हें लगाना है ! ©S K Sachin #मलहम #जख्म #neerajchopra