green-leaves उसके होने पे यकीं हो, नहीं होना कहे कहीं हो, लेकिन आगे नहीं हो, सच कड़वा वो वहीं हो, क्यूं यादों में, तसव्वुर में, खयालों में ? एक घेरा हो,मन मेरा सवालों में। ऐसे अपने से बेहतर बेगाने, अपनेपन के न उतरे जो पैमाने, और फिर मैं न वहीं कोई मैखाने, पूरे हैं अखरते ये अफसाने, पूरे हां,अखरते ये अफसाने। ©BANDHETIYA OFFICIAL #GreenLeaves #😘वो है!