“देखने वाले अब ज़माने को प्यार की कौन-सी मिसाल पेश करेंगे तेरे इश्क़ के इस क़रिश्मे के आगे ताज-महल को भी फीका कहेंगे” #Wife’sWaxStatue #मिसाल #Wife’sWaxStatue #प्रेम #karnataka #yourquotebaba #yourquotedidi #incredible उत्तर कर्नाटक के कोप्पल शहर में एक व्यक्ति ने वर्ष 2017 में हुई कार दुर्घटना में मृत हुईं अपनी पत्नी को यादों में ज़िंदा रखने के लिए अनोखी श्रद्धांजलि दी है । उन्होंने अपने नए गृह में प्रवेश के लिए अपनी पत्नी की मोम से निर्मित हूबहू पुतला बनवाया । आज के इस भौतिक युग में ऐसा अपार व अद्भुत प्रेम और उस प्रेम की अतुल्य की भावाभिव्यक्ति देखने को नहीं मिलती । Pic Source:- Google “देखने वाले अब ज़माने को प्यार की कौन-सी मिसाल पेश करेंगे तेरे इश्क़ के इस क़रिश्मे के आगे ताज-महल को भी फीका कहेंगे”