Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरी आँख बंद थी जब तलक वो नज़र में नूर-ए-जमाल था

मेरी आँख बंद थी जब तलक वो नज़र में नूर-ए-जमाल था 

खुली-आँख तो ना ख़बर रही कि वो ख़्वाब था कि ख़्याल था 

मेरे जी में था कि कहूँगा मैं ये जो दिल पे रंज-ओ-मलाल है 

वो जब आ गया मेरे सामने ना तो रंज था ना मलाल था
#bahadurshahzafar

मेरी आँख बंद थी जब तलक वो नज़र में नूर-ए-जमाल था खुली-आँख तो ना ख़बर रही कि वो ख़्वाब था कि ख़्याल था मेरे जी में था कि कहूँगा मैं ये जो दिल पे रंज-ओ-मलाल है वो जब आ गया मेरे सामने ना तो रंज था ना मलाल था #bahadurshahzafar #बहादुरशाहजफर #EklakhAnsari

5,076 Views