उन्होंने हाल पूछा,और तबीयत दुरुस्त हुई सदियों से नम मेरी आँखें अब जाके कहीं खुश्क हुई, वक्त थम गया,रक्त जम गया, धडकनें सारी मेरी सुस्त हुई, वही अंदाज,वही मुस्कान, सब जहन से गुजरा, तेरी गलियां,तेरा मकान, याद आया साथ गुजरा वो वक्त भी, वो रूठने मनाने की क़वायद, वो तेरी बाहें और छांव दरख्त की, खुद से गैर हुए जो तेरे बगैर हुए, खैरियत पूछते तो है लोग मेरी, पर तुमने पूछा तो खैर हुए ।। #romance #love #yqbaba #yqdidi #hindi #hindipoetry #howareyou #youandme