गुज़रे जमाने याद आज भी है तेरा उसका इंतजार करना याद आज भी है वो तेरा कोई दूर का साथी जो तुझसे दूर आज भी है उसके लिए प्यार मेरा ठुकराना याद आज भी है । हम ग़मों के साहिल पर गुमसुम बैठे रहे अजनबी संग तेरा दरिया पार करना याद आज भी है तुम चाहते तो निभा देते हमसे रस्म- ए -उल्फत मगर तेरा रंजिश -ए-गुल खिलाना याद आज भी है । याद आज भी है । #yqbaba #yqdidi #rekhta #ydbhaijan #yaadein #aaj #lovequotes