नजर मिली और नजरों से ही वार हुआ बिना इकरार के ही उससे प्यार हुआ !! न जिस्म का सौदा था ,न पाने की चाहत पहली नजर मिली और इश्क़ बेहिसाब हुआ!! कुछ पल में हर पल को समेटने की कोशिस, फिर भी समय सिर्फ यादों में ही कामयाब हुआ!! न वो ही वेवफा थी ,न मैं ही बदचलन था फिर ना जाने क्यों मोहबब्त बर्बाद हुआ !! #yqbaba #jsthoughts #ishq #noonecares #smile #yqtales