Unsplash उलझा देते है लोग ज़वाबो के नाम पर एक सवाल दे जाते है ज़वाबो के नाम पर अपनी उलझन खुद ही सुलझाना सीखो उलझा देंगे लोग तुझे सुलझाने के नाम पर मत ढूँढ अपने जख्मों की दवा बाजार में कई मरहम मिलते है दवाओं के नाम पर दिल लगाने से खुद को बचा के रखो बेवफ़ाई करते हैं लोग वफ़ाओ के नाम पर पत्थरों के आगे शीश झुकाकर यहीं जाना हमने सौदा करते है लोग यहाँ खुदाओं के नाम पर अपने किरदार में खुशबू आए ऐसा कोई इत्र नहीं नकली फ़ूलों से घर सजाते है बहारों के नाम पर नहीं चाहिए मुझे अब किसी की सलाह यहाँ परवाह जताते है लोग दिखावो के नाम पर ©Ravikant Dushe #library Sangeet...