Nojoto: Largest Storytelling Platform

White मैं फिर से प्रयास कर रहा हूँ धीरे- धीरे ही स

White मैं फिर से प्रयास कर रहा हूँ
धीरे- धीरे ही सही पर रोज आगे बढ़ रहा हूँ

मैंने कठिन परिस्थितियों में भी रूकना नहीं सीखा
समय विपरीत होने पर भी झुकना नही सीखा
मेहनत के दम से पर्वत पर चढ़ रहा हूँ
धीरे- धीरे ही सही पर रोज आगे बढ़ रहा हूँ

मेरा मन भी विचलित होता है, लोग जब ताने सुनाते हैं
संघर्ष का समय है तो राह में पत्थर भी आते हैं
मैं उन्हीं पत्थरों से अपनी सीढ़ी गढ़ रहा हूँ
धीरे- धीरे ही सही पर रोज आगे बढ़ रहा हूँ

मौन ही मेरा साथी है, जब तक संघर्ष का समय है
मैं हार नहीं  मानूँगा, जब तक विजय तय न हो
मैं अपनी असफलताओं पर सबकी बातें सह रहा हूँ
धीरे- धीरे ही सही पर रोज आगे बढ़ रहा हूँ

मैं फिर से प्रयास कर रहा हूँ

©Anil Vikrant(baal kavi) #anilvikrant  #kavita #Nojoto #nojohindi #viral #viralkavita #Love
White मैं फिर से प्रयास कर रहा हूँ
धीरे- धीरे ही सही पर रोज आगे बढ़ रहा हूँ

मैंने कठिन परिस्थितियों में भी रूकना नहीं सीखा
समय विपरीत होने पर भी झुकना नही सीखा
मेहनत के दम से पर्वत पर चढ़ रहा हूँ
धीरे- धीरे ही सही पर रोज आगे बढ़ रहा हूँ

मेरा मन भी विचलित होता है, लोग जब ताने सुनाते हैं
संघर्ष का समय है तो राह में पत्थर भी आते हैं
मैं उन्हीं पत्थरों से अपनी सीढ़ी गढ़ रहा हूँ
धीरे- धीरे ही सही पर रोज आगे बढ़ रहा हूँ

मौन ही मेरा साथी है, जब तक संघर्ष का समय है
मैं हार नहीं  मानूँगा, जब तक विजय तय न हो
मैं अपनी असफलताओं पर सबकी बातें सह रहा हूँ
धीरे- धीरे ही सही पर रोज आगे बढ़ रहा हूँ

मैं फिर से प्रयास कर रहा हूँ

©Anil Vikrant(baal kavi) #anilvikrant  #kavita #Nojoto #nojohindi #viral #viralkavita #Love