Nojoto: Largest Storytelling Platform

सूफियाना कर दिया इक शख्स के दीदार ने लगता नहीं है

सूफियाना कर दिया इक शख्स के दीदार ने 
लगता नहीं है दिल अब गुलशन- ए- संसार में।
झंकार है हृदय में, मदहोशी भरी मुस्कान हैं
तलबगार हुये उसके, हम इस भरे बाजार में।
माँग कर लाए थे हम जिंदगी के चार दिन
 दो इजहार मे कट गए, दो इन्तजार में।

©Priya Prajapati
  #lonely #love #shayar #ishq #onesidedlove #firstsightlove