स्वाधीनता ले ली मगर मानसिकता परतंत्र है छायी है अंग्रेजी दिलों दिमाग में इस तरह अपनी भाषा का प्रयोग न्यूनतम है गवार कहलाते है, गर प्रयोग हिंदी करते हैं अपनी मातृ भाषा को हर दिन छलते है जापान चीन की तरक्की देख जो जलते हैं तो जान लो ये वो देश है जो अंग्रेजी के सामने न झुकते हैं हम अपनी संस्कृति छोड़ मस्त हो रहे न बचे स्वदेशी न विदेशी हो रहे हिंद देश में तरक्की रोजगार पाने के लिए अंग्रेजी जरूरी है नौकरी के साक्षात्कार में हिंदी का प्रयोग गैर जरूरी है!!! -Anjali A #hindi divas ko samarpit #hindi divas ko samarpit