लेकिन मैंने तो तुम्हें समझदार माना था मैं तो यह समझ बैठा था कि तुम समझदार हो, मेरा गुस्सा खत्म होते ही वापस आ जाओगी🙄लेकिन इतनी ज्यादा बेरुखी😰 करोगी मुझसे तुम कि वह बात भी तुम्हारी आखिरी होंगी😧 यह कहने के लिए भी तुमने मुझे वक्त नहीं दिया😞 और जिंदगी से इस कदर दूर चली गई हो तुम कि ना तो अब तुम वापस आओगी उसका कोई पता है 🙁ना तो वापस आने की कोई उम्मीद है😣 लेकिन मैंने तो तुम्हें समझदार माना था😟 खैर जाने दो 🙂ना तो मुझे अभी रिश्ता निभाने की और ना ही तुम्हारे वापस आने की उम्मीद है😭 लेकिन प्यार उतना ही है जितना तुमने देखा था महसूस किया था I❤️ ©YESHKHU13 “जिसको समझना चाहिए वह तो नहीं समझ पाया लेकिन आप तो समझदार हो आप तो समझ चाहिए कि मैंने क्या लिखा है !” #jokes #comedyvideo #laugh #sayyadharis #funnyvines #love #trending #comedyvideos #bhfyp #Nojoto