Nojoto: Largest Storytelling Platform

आप मिलीं तो जिन्दगी मिल गई आप जो मिलीं तो मानो, ज

आप मिलीं तो जिन्दगी मिल गई

आप जो मिलीं तो मानो, जैसे जिन्दगी मिल गई, 
जी रहे थे ना जाने किस तरह, मगर अब जीने की तमन्ना बढ़ गई ।
गुजर रहे थे हम भी, जीवन की कठनाइयों से लेकिन, 
आप जो मिलीं तो इस दिल को, तसल्ली मिल गई ।

वक्त आने पर, मेरे सब अपने पराए हो गए, 
आप जो मिलीं तो मुझे मोहब्बत मिल गई ।
प्यार पाने को तरसता, रहा हूँ मैं आज तक, 
आप जो मिलीं तो, दिल को खुशी मिल गई ।

हम तो आपको चाहते रहेंगे, सदा यूँ ही उम्र भर, 
क्योंकि हमें तो अब एक हसीन, दिलरुबा मिल गई है ।
आपका हम जिन्दगी भर, बहुत ही ख्याल रखेंगे।
क्योंकि अब तो हमें जीने की खास, वजह मिल गई है ।

आपका मेरे जीवन में आना, मेरी सफलता का संदेश है, 
हम दोनों के ऊपर हमारे प्रभु का, ध्यान बहुत विशेष है ।
अब हमारे मन में कुछ और पाने की, इच्छा नहीं शेष है, 
हम दोनों के दिलों में प्यार का बने रहना बहुत विशेष है ।

- Devendra Kumar (देवेंद्र कुमार) # आप मिलीं तो जिन्दगी मिल गई
आप मिलीं तो जिन्दगी मिल गई

आप जो मिलीं तो मानो, जैसे जिन्दगी मिल गई, 
जी रहे थे ना जाने किस तरह, मगर अब जीने की तमन्ना बढ़ गई ।
गुजर रहे थे हम भी, जीवन की कठनाइयों से लेकिन, 
आप जो मिलीं तो इस दिल को, तसल्ली मिल गई ।

वक्त आने पर, मेरे सब अपने पराए हो गए, 
आप जो मिलीं तो मुझे मोहब्बत मिल गई ।
प्यार पाने को तरसता, रहा हूँ मैं आज तक, 
आप जो मिलीं तो, दिल को खुशी मिल गई ।

हम तो आपको चाहते रहेंगे, सदा यूँ ही उम्र भर, 
क्योंकि हमें तो अब एक हसीन, दिलरुबा मिल गई है ।
आपका हम जिन्दगी भर, बहुत ही ख्याल रखेंगे।
क्योंकि अब तो हमें जीने की खास, वजह मिल गई है ।

आपका मेरे जीवन में आना, मेरी सफलता का संदेश है, 
हम दोनों के ऊपर हमारे प्रभु का, ध्यान बहुत विशेष है ।
अब हमारे मन में कुछ और पाने की, इच्छा नहीं शेष है, 
हम दोनों के दिलों में प्यार का बने रहना बहुत विशेष है ।

- Devendra Kumar (देवेंद्र कुमार) # आप मिलीं तो जिन्दगी मिल गई