Nojoto: Largest Storytelling Platform

नहीं मागूंगी तुमसे कुछ भी सिर्फ मांगूंगी तुम्हें

नहीं मागूंगी तुमसे कुछ भी 
सिर्फ मांगूंगी तुम्हें 

तुम्हारी वो गहरी बातें
 जिस पर मैं तुम्हें कह सकूं चुप रहो..

क्यू कि नहीं होते जवाब 
उन बातों का जिन बातों में

 तुम मुझे हमेशा 
अपना बनाना चाहते हों

हां हो जाती हूं मैं मौन 
हां दिल बैठ जाता हैं

 हां पर उस क्षण मेरा प्रेम 
तुम्हारे लिए सामान्य से कुछ अधिक होता है

©Paakhi
  #nojotohind #Nojoto
madhavisharma3758

.

Silver Star
Growing Creator

#nojotohind Nojoto #Love

391 Views