Nojoto: Largest Storytelling Platform

हर तरफ बिखरी है ख़ामोशी उनमें घुलती आवाज़ हो तुम ट

हर तरफ बिखरी है ख़ामोशी
उनमें घुलती आवाज़ हो तुम
टूटे अरमानों को सजाती
तारों की बारात हो तुम

                          वक्त के टूटे पंखों संग 
                          लम्हों की परवाज़ हो तुम
                          दिल के सूने साज़ पर
                          हौले से उभरता राग हो तुम

धड़कनों में सिमटती जाती
अनकहे जज़्बात हो तुम
मुझसे दूर सही पर
मुझमें ही आबाद हो तुम

                        मेरी हर बात छुपाए
                        गुमशुम........एक किताब हो तुम।।
 #ik_kitab_ho_tum
#gumsum_ik_raz_ho_tum
#dil_ki_aawaj_ho_tum
#qdidi
#qbaba
हर तरफ बिखरी है ख़ामोशी
उनमें घुलती आवाज़ हो तुम
टूटे अरमानों को सजाती
तारों की बारात हो तुम

                          वक्त के टूटे पंखों संग 
                          लम्हों की परवाज़ हो तुम
                          दिल के सूने साज़ पर
                          हौले से उभरता राग हो तुम

धड़कनों में सिमटती जाती
अनकहे जज़्बात हो तुम
मुझसे दूर सही पर
मुझमें ही आबाद हो तुम

                        मेरी हर बात छुपाए
                        गुमशुम........एक किताब हो तुम।।
 #ik_kitab_ho_tum
#gumsum_ik_raz_ho_tum
#dil_ki_aawaj_ho_tum
#qdidi
#qbaba
adhuramann9587

ADHURA MANN

New Creator