Nojoto: Largest Storytelling Platform

हज़ार दफ्फ़ा तेरा नाम लिखा पन्ने पे , ओर मिटा दिया

हज़ार दफ्फ़ा 
तेरा नाम लिखा पन्ने पे , 
ओर मिटा दिया _
मैनें तुझे मेरे दिल की दिवारों पे 
कुछ यूँ सज़ा दिया _
तुम मेरी हर बात में कुछ 
इस क़दर शामिल हो ,
ये देखकर शमा ने 
परवाने से गिला किया _
जिस तरह लौ से 
दिपक जला करता है ,
तेरा वजूद मुझमें 
कुछ यूँ खिला करता है _
मेरी खामोशी भी अक्सर 
वहा बोला करती है ,
जहा बातें तेरी हुआ करती है _
सुनो प्रिएतम ,
हो जाओ ना तुम मेरे ,
इस रिश्ते को कभी-कभी एक नाम की तलब उठतीं हैं .................................................................................................................♡.— % & कुछ बेनाम से रिश्ते !!

हथेली पर तुम्हारा नाम लिखते है , मिटाते है _
तुम्हीं से प्यार करते हैं न तुम्हीं से क्यूँ छिपाते है________》.

समझ नहीं आया क्या लिखूं पर बहुत सारे pokes थे तो ये लिख दिया ____याद करते रहने के लिए बहुत आभार सभी का__🙏🏻🖤.

Few pokes -
हज़ार दफ्फ़ा 
तेरा नाम लिखा पन्ने पे , 
ओर मिटा दिया _
मैनें तुझे मेरे दिल की दिवारों पे 
कुछ यूँ सज़ा दिया _
तुम मेरी हर बात में कुछ 
इस क़दर शामिल हो ,
ये देखकर शमा ने 
परवाने से गिला किया _
जिस तरह लौ से 
दिपक जला करता है ,
तेरा वजूद मुझमें 
कुछ यूँ खिला करता है _
मेरी खामोशी भी अक्सर 
वहा बोला करती है ,
जहा बातें तेरी हुआ करती है _
सुनो प्रिएतम ,
हो जाओ ना तुम मेरे ,
इस रिश्ते को कभी-कभी एक नाम की तलब उठतीं हैं .................................................................................................................♡.— % & कुछ बेनाम से रिश्ते !!

हथेली पर तुम्हारा नाम लिखते है , मिटाते है _
तुम्हीं से प्यार करते हैं न तुम्हीं से क्यूँ छिपाते है________》.

समझ नहीं आया क्या लिखूं पर बहुत सारे pokes थे तो ये लिख दिया ____याद करते रहने के लिए बहुत आभार सभी का__🙏🏻🖤.

Few pokes -
thvachl2514

thvachl ;

New Creator

कुछ बेनाम से रिश्ते !! हथेली पर तुम्हारा नाम लिखते है , मिटाते है _ तुम्हीं से प्यार करते हैं न तुम्हीं से क्यूँ छिपाते है________》. समझ नहीं आया क्या लिखूं पर बहुत सारे pokes थे तो ये लिख दिया ____याद करते रहने के लिए बहुत आभार सभी का__🙏🏻🖤. Few pokes - #SAD #yqbaba #mohabbat #sath #immortallove #restzone #astheticthoughtsastheticthoughts