Nojoto: Largest Storytelling Platform

दुनिया को देखता हूं मैं किसी की नजरों से अपनी नजरे

दुनिया को देखता हूं मैं
किसी की नजरों से
अपनी नजरें तो यहीं धंसी पड़ी है
जागी थी दुनिया अंगड़ाई लेते हुए
सी रही थी एक फटी कमीज को
एक पजामा का नाड़ा कस रही थी
पर अब थक गई है,काफी थक गई है
देखो तो करवट नही बदल रही 
लगता है सो गई है 
या प्यार से थपक थपक कर 
सुलाया है किसी ने
अभी नहीं उठेगी, आवाज़ दे रहे हो क्या
चीख रहे हो क्या
पर क्यूं
मुरौवत करो और जाने दो
झपकी नही है की झकझोर दो
 देखो अंधेरा काफी है अंधेरे में रहने दो
देखो तो जुगनू भी सो गए है
दुनिया की गोद में
अब उठेगी दुनिया बिना अंगड़ाई लिए
जुगनू भी अब तुम्हे नजर आएंगे अंधेरे में
फिर मैं कहूंगा
दुनिया को देखता हूं मैं
पर अब  खुद की नजरों से
जागी चुकी है दुनिया ,
अब तक जाग रही है
लगता है काफी सोई थी।।

©Gyan Prakash Yadav अंधेरे में जुगनू
दुनिया को देखता हूं मैं
किसी की नजरों से
अपनी नजरें तो यहीं धंसी पड़ी है
जागी थी दुनिया अंगड़ाई लेते हुए
सी रही थी एक फटी कमीज को
एक पजामा का नाड़ा कस रही थी
पर अब थक गई है,काफी थक गई है
देखो तो करवट नही बदल रही 
लगता है सो गई है 
या प्यार से थपक थपक कर 
सुलाया है किसी ने
अभी नहीं उठेगी, आवाज़ दे रहे हो क्या
चीख रहे हो क्या
पर क्यूं
मुरौवत करो और जाने दो
झपकी नही है की झकझोर दो
 देखो अंधेरा काफी है अंधेरे में रहने दो
देखो तो जुगनू भी सो गए है
दुनिया की गोद में
अब उठेगी दुनिया बिना अंगड़ाई लिए
जुगनू भी अब तुम्हे नजर आएंगे अंधेरे में
फिर मैं कहूंगा
दुनिया को देखता हूं मैं
पर अब  खुद की नजरों से
जागी चुकी है दुनिया ,
अब तक जाग रही है
लगता है काफी सोई थी।।

©Gyan Prakash Yadav अंधेरे में जुगनू