Nojoto: Largest Storytelling Platform

सिद्धू मूसे वाला !! सिद्धू मूसे वाला !! कोन है ये

सिद्धू मूसे वाला !!
सिद्धू मूसे वाला !!
कोन है ये ?
बवाल मचा रखा है सबने !!
कोन है ये?
उत्सुकता से पूछा मैने!!
कुछ क्षण बाद,
जल्दी से गली में आने को बोला ,
मुझे,
मेरे पति ने ,
एक बच्चा सात आठ साल का ,
बड़ी ही दबंग आवाज में ,
गाना गाते जा  रहा था,
मैंने कहा! क्या है? एक बच्चा ही तो है,
जो गाना गा रहा है,
ये है सिद्धू मूसे वाला !!
बच्चे बच्चे की जबान पर !!
मैं आश्चर्य से स्तब्ध सिद्धू मूसे वाला ,
के बारे में सोचती रहती हूं ।

©Binu Nehra
  #RIPSidhuMoosewala #najotohindi