Nojoto: Largest Storytelling Platform

#OpenPoetry मेरा भारत महान! मेरे 🇮🇳देश के बारे

#OpenPoetry 
मेरा भारत महान!

मेरे 🇮🇳देश के बारे में मैं क्या कहूं ?मैं एक तुच्छ प्राणी हूं|उन 👮वीर जवानों के आगे जिन्होंने इसे संभाले रखा है पर मैं करता हूं नमन उस महान वीरों की धरती को जिस की गाथा जाने सारा जग है ।जिस के किस्से बहादुरी के अडिग-अमर हैं ।जिसके ऐसे सपूत हुए जो लड़ जाए हर दुश्मन से।नहीं है डरते किसी भी खतरे से।24 घंटे /7तों दिन करते सेवा नहीं चाहिए जिन्हें कोई मेवा।जाने कितने वीर है निकले हर घर से जिन्होंने नाम कमाया है इस जग में।शहीद भगत को ना भूलो,ना भूलो गांधी जी को और याद तुम्हें दिलाने की जरूरत नहीं है एसेंबली की कहानी को।न जलियांवाला बाग अभी सोया है, भारत के कोने-कोने से वीरों ने इसको अपने लहू से सींचा है।याद रखो यह बलिदान है सारे।भूलने लगो तो फिर से उठाओ इतिहास हमारे यह धरती बोस, आजाद,भगत की है।इसको कभी ना बंजर होने देना भारत माता पर मिटने वाले वीर इसे तुम देते रहना।      
इसीलिए मेरी आशा इतनी है कि इसकी शान कभी ना जाने पाए,चाहे जान भले ही जाए।
           "🙏भगवान करे यह फूले फले और बढ़ता ही रहे और बढ़ता ही रहे "
जय जवान जय किसान!💐💐
जय जवान जय किसान!💐💐
*SachanAparna #OpenPoetry
#OpenPoetry 
मेरा भारत महान!

मेरे 🇮🇳देश के बारे में मैं क्या कहूं ?मैं एक तुच्छ प्राणी हूं|उन 👮वीर जवानों के आगे जिन्होंने इसे संभाले रखा है पर मैं करता हूं नमन उस महान वीरों की धरती को जिस की गाथा जाने सारा जग है ।जिस के किस्से बहादुरी के अडिग-अमर हैं ।जिसके ऐसे सपूत हुए जो लड़ जाए हर दुश्मन से।नहीं है डरते किसी भी खतरे से।24 घंटे /7तों दिन करते सेवा नहीं चाहिए जिन्हें कोई मेवा।जाने कितने वीर है निकले हर घर से जिन्होंने नाम कमाया है इस जग में।शहीद भगत को ना भूलो,ना भूलो गांधी जी को और याद तुम्हें दिलाने की जरूरत नहीं है एसेंबली की कहानी को।न जलियांवाला बाग अभी सोया है, भारत के कोने-कोने से वीरों ने इसको अपने लहू से सींचा है।याद रखो यह बलिदान है सारे।भूलने लगो तो फिर से उठाओ इतिहास हमारे यह धरती बोस, आजाद,भगत की है।इसको कभी ना बंजर होने देना भारत माता पर मिटने वाले वीर इसे तुम देते रहना।      
इसीलिए मेरी आशा इतनी है कि इसकी शान कभी ना जाने पाए,चाहे जान भले ही जाए।
           "🙏भगवान करे यह फूले फले और बढ़ता ही रहे और बढ़ता ही रहे "
जय जवान जय किसान!💐💐
जय जवान जय किसान!💐💐
*SachanAparna #OpenPoetry
zindagikazaykaa2554

Aparna Sachan

Bronze Star
New Creator
streak icon3