Nojoto: Largest Storytelling Platform

White " प्यार का बीज " ये बीज तेरे मेरे प्यार का ,

White " प्यार का बीज "
ये बीज तेरे मेरे प्यार का ,
कितना नाजुक कितना कोमल ,
खिलेगा जब अपनी बगिया में ,
झूमेगा जब अपनी आंगन में ,
खिल उठेगा इसके साथ जीवन अपना,
झूम उठेगा इसके साथ आंगन अपना ,
तुम इसका ध्यान रखना 
मैं इसका मान रखूंगी,
तुम इसे अपने खून से सींचना 
मैं इसकी परवरिश करुँगी ,
टूट कर इसे न कभी बिखरने देना 
अपने हिस्से से इसे मजबूती देना

©Parul (kiran)Yadav
  #sad_shayari 
#प्यार 
#प्यार_का_बीज
#नोजोतो 
#नोजोतोहिंन्दी
#मेरी_कलम_से✍️ 
#मेरे_अल्फाज🙏 
#नोजोतो_परिवार  Alpha_Infinity Gyanendra Kukku Pandey SIDDHARTH.SHENDE.sid Hardik Mahajan Niaz (Harf)