Nojoto: Largest Storytelling Platform

पल्लव की डायरी फिर हुयी एक शपथ दिल्ली में किया चेह

पल्लव की डायरी
फिर हुयी एक शपथ दिल्ली में
किया चेहरा दिल्ली का बदलेगा
गन्दगी और कूड़ा पोलटिक्स से
सियासतों का दिल पिघलेगा
गरीबो के लिये दिल्ली कैसी होगी
किया उनका गुजारा 
मजदूरी और रेडी पटरी से होगा
हाँफते दिल और एलर्जी से ग्रसित लोगो को
 प्रदूषण से छुटकारा होगा
नशा और अपराध से पीड़ित दिल्ली को
स्वस्थ्य मानसिकता से जीने का अधिकार मिलेगा
शिक्षा अध्ययन में अब्बल रही हमेशा दिल्ली
माहौल विद्यार्थियों को पढ़ने का
सौहार्द्र और शांति का मिल सकेगा
भार कंधों पर दिल्ली का है
दल बल से मुख्यमंत्री ऊपर उठ सकेगा
                                        प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #delhiearthquake किया चेहरा दिल्ली का बदलेगा
पल्लव की डायरी
फिर हुयी एक शपथ दिल्ली में
किया चेहरा दिल्ली का बदलेगा
गन्दगी और कूड़ा पोलटिक्स से
सियासतों का दिल पिघलेगा
गरीबो के लिये दिल्ली कैसी होगी
किया उनका गुजारा 
मजदूरी और रेडी पटरी से होगा
हाँफते दिल और एलर्जी से ग्रसित लोगो को
 प्रदूषण से छुटकारा होगा
नशा और अपराध से पीड़ित दिल्ली को
स्वस्थ्य मानसिकता से जीने का अधिकार मिलेगा
शिक्षा अध्ययन में अब्बल रही हमेशा दिल्ली
माहौल विद्यार्थियों को पढ़ने का
सौहार्द्र और शांति का मिल सकेगा
भार कंधों पर दिल्ली का है
दल बल से मुख्यमंत्री ऊपर उठ सकेगा
                                        प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #delhiearthquake किया चेहरा दिल्ली का बदलेगा