Nojoto: Largest Storytelling Platform

कैसे हो तुम चंदा मामा हाल पूछने आये हम ! कहते है

कैसे हो तुम चंदा मामा
हाल पूछने आये हम ! 

कहते हैं तुम सदियों पहले 
धरती से ही आये थे 
इस वीरान जगह पर आकर
अपना भवन बनाये थे 

अब तक तो तुमको बस केवल 
लोरी में सुन पाये हम ! 

कोई कहता था सुन्दर हो 
कोई बस परछाईं हो 
हमने बचपन से यह जाना
तुम मम्मी के भाई हो 

इतने दिनों बाद आये हैं 
फिर भी कब घबराये हम ! 

स्वागत करो हमारा, देखो
मथुरा कासी आये हैं 
सारी दुनिया को बतला दो 
भारतवासी आये हैं 

देखो अपने साथ निशानी 
एक तिरंगा लाये हम ! 

                - दिवाकर पाण्डेय ✍️

©divakar
  #akela #चंद्रयान_3 #चंद्रमा