Nojoto: Largest Storytelling Platform

White हम दोस्त हैं, हम यार हैं एक दूसरे के लिए ह

White हम दोस्त हैं, हम यार हैं 
 एक दूसरे के लिए हम बेहद खास हैं 

हैं ठिकाने हमारे अलग अलग 
पर दिल से एक दूसरे के पास हैं 

बेशक जीवन है उथल पुथल 
नहीं मिलते हमें फुरसत के पल 

पर हम कॉल पर मिलते हैं 
और घंटों एक दूसरे की खिंचाई करते हैं 

जब कभी हम साथ होते हैं 
क्या बताऊं वो क्या खुशनुमा एहसास होते हैं 

सिगरेट के छल्लों में हम गुजरे कल की यादें उड़ाते है 
कुछ आज को तो कुछ कल को जी जाते हैं 

न जाने क्यों उस रात की उम्र छोटी हो जाती है 
जब यार साथ होते हैं तो बातें लम्बी हो जाती है 

हम दोस्त हैं हम यार हैं
एक दूसरे के लिए हम बेहद खास हैं

©Garima Srivastava
  #Dosti#nojoto#Dostiforever#jazbaatbygarima#instagram#shayari#poetry