मैं फिर भी तुमको चाहूँगा, तेरे वो सारे झुठ पता है मुझे, तेरी वो फ्रेंड कम गर्लफ्रेड भी पता है मुझे, तेरे सारे झुठे वादें पता है मुझे, तेरा वो मेरी आंखों में देख बडीँ सफाई से दोस्त की काॅल थी बोल निकल जाना पता है मुझे, हाँ, सब पता है मुझे। तेरे सारे फरेबों का अलग से हिसाब रखा है मैनें। दिमाग कहता है बता दूँ तुम्हें कि पता है मुझे पर दिल अभी तक वहीं है उसी गाने पर रुका है कि सब पता है मुझे पर, "मैं फिर भी तुमको चाहूँगा।" The voice of soul #Love #CTL #TheVoiceOfSoul #Biharan😇