जब होते तुम मेरे साथ तो कुछ बात हुआ करती थी घण्टों बातें, वो मुलाकात कुछ खास हुआ करती थी निहारती थी,आसमान को अपना घर ढूंढा करती थी तुम से जुड़ी हर रात कुछ खास हुआ करती थी Insta id @nucmhunnarr NUCM के साथ collab करे। Hunnarr So8.... #kaalaacaar • दोस्तो अपने हुनर को प्रदर्शित करे। • लेखन करते समय भाषा को शुद्ध रूप से लिखे। • अपने हुनर को सुन्दर और आकर्षित रूप दे। • जिससे आपका हुनर दिखेगा। अपने मित्रों को भी आमंत्रित करो • #nucmhunnarr आप सब के लिए है ।