"परी" माँ तेरी छवि हूँ मैं , हाँ,माँ तेरी परी हूँ मैं, तुझको जग में सबसे प्यारी हूँ मैं, फिर क्यों माँ ? तू मुझको कहती.... कि पराई हूँ मैं। जग से निराली हूँ मैं, हाँ माँ!,तेरी दुलारी हूँ मैं । मैं तेरी गुड़िया अनमोल, क्योंकि तुझ से ही है मेरा मोल, बड़ी चाहे मैं कितनी हो जाऊं, लगेगा सबसे प्यारा मुझको , तेरा ही आँचल। क्योंकि तेरी ही हूँ मैं कायल , और तुझको जान से प्यारी हूँ मैं। हाँ माँ ,तेरी परी हूँ मैं। Barkha Vidhyarthi(vaidehi) #माँ #परी #mamta #maakapyar #Aanchal #Nojoto #Nojotohindi