Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक दिन मैं डिस्कवरी चैनल पर अफ्रीका के जंगलों को द

एक दिन मैं डिस्कवरी चैनल पर अफ्रीका के जंगलों को देख रहा था जिसमे एक बच्चा जिसके जिस्म पर पूरे कपड़े भी नही थे हाथ में एक डंडा लिए एक मोटे ताजे भैंसे पर बैठा हुआ था और उसे हांक रहा था उसे पीछे सैंकड़ों भैंसे चल रहे थे उस दिन मैंने सोचा आखिर उस बच्चे में ऐसी कौनसी शक्ति है जो सैंकड़ों भैंसों को अपने पीछे चलने पर मजबूर करराही है पता चला की इस बच्चे ने जोकि जिस्मानी तौर से भैंसों से बहुत जादा कमजोर है अपने डंडे के जरिए भैंसों में डर फैला रखा है और भैंसों में या उम्मीद जगा रखी है के ये इनके खाने और पानी का इंतजाम करदेगा घास के मैदानों तक पहुंचा देगा असल में इसी चेज को लीडर शिप कहते है और पूरे दुनिया में ऐसे दो परसेंट लोग हैं जो बाकी लोगो को भैंसों की तरह चारा रहे हैं अब आप बताएं के आप 2% मे हैं या 98% में हैं..???

©Asfur #Leadership #exploitation #Slaves #Knowledge #ShortStory #deep_thoughts #story #asfur
एक दिन मैं डिस्कवरी चैनल पर अफ्रीका के जंगलों को देख रहा था जिसमे एक बच्चा जिसके जिस्म पर पूरे कपड़े भी नही थे हाथ में एक डंडा लिए एक मोटे ताजे भैंसे पर बैठा हुआ था और उसे हांक रहा था उसे पीछे सैंकड़ों भैंसे चल रहे थे उस दिन मैंने सोचा आखिर उस बच्चे में ऐसी कौनसी शक्ति है जो सैंकड़ों भैंसों को अपने पीछे चलने पर मजबूर करराही है पता चला की इस बच्चे ने जोकि जिस्मानी तौर से भैंसों से बहुत जादा कमजोर है अपने डंडे के जरिए भैंसों में डर फैला रखा है और भैंसों में या उम्मीद जगा रखी है के ये इनके खाने और पानी का इंतजाम करदेगा घास के मैदानों तक पहुंचा देगा असल में इसी चेज को लीडर शिप कहते है और पूरे दुनिया में ऐसे दो परसेंट लोग हैं जो बाकी लोगो को भैंसों की तरह चारा रहे हैं अब आप बताएं के आप 2% मे हैं या 98% में हैं..???

©Asfur #Leadership #exploitation #Slaves #Knowledge #ShortStory #deep_thoughts #story #asfur