Nojoto: Largest Storytelling Platform

White शामें किसी को मांगती है आज भी। धड़कनें राज

White  शामें किसी को मांगती है आज भी।
धड़कनें राज बयां करती है आज भी।

क्यों ख़फ़ा होकर तुम चल दिए थे
सांसें तेरा दम भरती है आज भी।

टूटे दिल के फसाने कौन सुनेगा 
ख्वाहिशें बेतहाशा मरती हैं आज भी।

मीरा सी मैं तो दीवानी हुई हूं
नाच नाच के बिखरती हूं आज भी

कोई शिकवा नहीं जो ग़म मिले
जिंदगी फिर भी निखरती है आज भी।

सुरिंदर कौर

©Blackpen #love_shayari #evening 
#someone
White  शामें किसी को मांगती है आज भी।
धड़कनें राज बयां करती है आज भी।

क्यों ख़फ़ा होकर तुम चल दिए थे
सांसें तेरा दम भरती है आज भी।

टूटे दिल के फसाने कौन सुनेगा 
ख्वाहिशें बेतहाशा मरती हैं आज भी।

मीरा सी मैं तो दीवानी हुई हूं
नाच नाच के बिखरती हूं आज भी

कोई शिकवा नहीं जो ग़म मिले
जिंदगी फिर भी निखरती है आज भी।

सुरिंदर कौर

©Blackpen #love_shayari #evening 
#someone
surinderkaur8262

Blackpen

New Creator
streak icon2