ज़िंदगी से बेख़बर हूँ, हाल क्या है पूछिये मत! कौन सी तारीख़ है ये, साल क्या है पूछिये मत! दोस्तों के भेस में बहरूपिये फैले हुए हैं मीठी बातों ने छुपाई चाल क्या है पूछिये मत! सुर्ख़ होंठो की मुहर ये आपने छोड़ी है इसमें अब तो हमसे क़ीमते-रूमाल क्या है पूछिये मत! ©Yamit Punetha [Zaif] Zindagi se... #Zindagi #qeemat #roomal #zaif