Nojoto: Largest Storytelling Platform

अंतरमनन मे बहुत सवाल हैं ज़िन्दगी निहाल हैं कैसे स

अंतरमनन मे बहुत सवाल हैं ज़िन्दगी निहाल हैं 
कैसे सुलझाए समस्याओ क़ो कई लोगो का जीवन 
दुश्वार हैं, as a writer लिख कर अपनी वेदना प्रकट करती हूँ पर मेरे पास भी इसका कोई जवाब नहीं कि कैसे सब का हल निकालू, क्या लोग समझे गे एक दूसरे की तकलीफ क़ो कि लड़ते ही रहेगे आपस मे धन दौलत प्यार शोहरत के लिए, अपने 
अंदर ही सब के यूद्ध चल रहा बाहर महाभारत तो 
मन कहाँ से शांत होगा, जल्द ही इसका कोई उपाय सोचना पड़ेगा????

©PФФJД ЦDΞSHI
  #अंतरमनन #मन #लेखक