वक्त ही नहीं मिलता किसी और के लिए मुझे अपने आप से इस कदर मोहब्बत हो गई हैैं जिंदगी अब इतनी हसीन लगने लगी है मेरी जीने की चाहत खुद-ब-खुद बढ़ने लगी है नहीं मालूम आदत, नशा या जरूरत है मेरी हां, मगर मुझे हर लम्हा जीने की लत लग गई है नाराज हैं लोग कि वक्त नहीं है मेरे पास मैं क्या करूं मुझे अब खुद से फुर्सत नहीं मिलती है #taskeen #love_u_jindagi #selflover❤️