ये राज की बात है राज ही रहने दो जो कहते हैं लोग कहने दो राज की बात है ये हुस्न पे है नकाब का पहरा इन आँखों में है कोई राज गहरा मासूम सा है ये कोई चेहरा तेरे के इंतज़ार में है कोई शख्स ठहरा कर ले तू जितनी भी कोशिश होगा तेरे दिल मे मेरा प्रेम गहरा ये प्रेम भी राज की बाते हैं जिसे राज ही रहने दो कुछ कहना था तुझे सुन ले बस एक बार मुझे एहसास बहुत है तेरे कमी का हर शख्स में चेहरा दिखे बस तुम्हीं सा तुम्हारा प्रेम हो जैसे मेरे सर का सेहरा दिल में बना हुआ है तेरी यादों का चेहरा ये राज की बात है इसे राज ही रहने दो _विद्या झा ❤️ #alone #Nojoto #unloved #nojotoLove #rajkibatein