Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये राज की बात है राज ही रहने दो जो कहते हैं लोग क

ये राज की बात है 
राज ही रहने दो
जो कहते हैं लोग कहने दो
राज की बात है
ये हुस्न पे है नकाब का पहरा
इन आँखों में है कोई राज गहरा
मासूम सा है ये कोई चेहरा
तेरे के इंतज़ार में है कोई शख्स ठहरा
कर ले तू जितनी भी कोशिश 
होगा तेरे दिल मे मेरा प्रेम गहरा
ये प्रेम भी राज की बाते हैं
जिसे राज ही रहने दो 
कुछ कहना था तुझे 
सुन ले बस एक बार मुझे 
एहसास बहुत है तेरे कमी का 
हर शख्स में चेहरा दिखे बस तुम्हीं सा 
तुम्हारा प्रेम हो जैसे मेरे सर का सेहरा 
दिल में बना हुआ है तेरी यादों का चेहरा 
ये राज की बात है 
इसे राज ही रहने दो 

_विद्या झा ❤️ #alone #Nojoto #unloved #nojotoLove #rajkibatein
ये राज की बात है 
राज ही रहने दो
जो कहते हैं लोग कहने दो
राज की बात है
ये हुस्न पे है नकाब का पहरा
इन आँखों में है कोई राज गहरा
मासूम सा है ये कोई चेहरा
तेरे के इंतज़ार में है कोई शख्स ठहरा
कर ले तू जितनी भी कोशिश 
होगा तेरे दिल मे मेरा प्रेम गहरा
ये प्रेम भी राज की बाते हैं
जिसे राज ही रहने दो 
कुछ कहना था तुझे 
सुन ले बस एक बार मुझे 
एहसास बहुत है तेरे कमी का 
हर शख्स में चेहरा दिखे बस तुम्हीं सा 
तुम्हारा प्रेम हो जैसे मेरे सर का सेहरा 
दिल में बना हुआ है तेरी यादों का चेहरा 
ये राज की बात है 
इसे राज ही रहने दो 

_विद्या झा ❤️ #alone #Nojoto #unloved #nojotoLove #rajkibatein
vidyajha3880

Vidya Jha

New Creator