#First_Visit_in_Purohit_Thal_Boisar #With_bro_Vipul_Mishra #With_New_Gajal खुदा ने जो दिया दौलत बचाना भी जरा सीखो!!! हाल-ए-दिल जमाने से छुपाना भी जरा सीखो!!! यूं नादानियां करके नजर कबतक चुराओगे,,,??? जमाने से नजर अपना मिलाना भी जरा सीखो!!! बिना काबिलियत कोई यहां पूछा नहीं जाता,,, महफिल में हुनर अपना दिखाना भी जरा सीखो!!! इल्तिजा रद्द हो जाती हुनर कुछ भी नहीं है तो,,, यहां खुद को किसी काबिल बनाना भी जरा सीखो!!! किसी की मुस्कुराहट में महज खुशियां नहीं होती,,, किसी तन्हां मुसाफिर को अपनाना भी जरा सीखो!!! रिश्ते ना बिखेरो यूं गलतफहमी में आकर के,,, बहुत हैं किमती रिश्ते मनाना भी जरा सीखो!!! सजाने से कहीं ज्यादा बिखर जाने दो हर खुशियां,,, मगर मां-बाप को हर पल हंसाना भी जरा सीखो!!! खुश हैं अगर अपनें तो फिर खुशियां हजारों हैं,,, अपनों के लिए जहमत उठाना भी जरा सीखो!!! खुद परवानगी का खत चला आयेगा हाथों में,,, राह में प्यार की बगिया लगाना भी जरा सीखो!!! नफरत की महज चिंगारियां सब कुछ जला देती,,, अर्पित आग नफरत का बुझाना भी जरा सीखो!!! नवरत्न मिश्रा""अर्पित"" मो.नं.-9370132192 मुम्बई 02/09/2022 ©Navratna Mishra Arpit #friends