Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरा इंतजार करते करते रात का सफर कट गया रात को तो

तेरा इंतजार करते करते
रात का सफर कट गया

रात को तो,साथ मेरा मिला
पर मेरी नींद का, पथ भटक गया

मैं रहा इंतजार में, तेरे आने की, 
और तू वादे से मुकर गया

मैं खोजता रहा परछाईयों में ही
मगर मेरा चाँद जानें किधर गया

बादलों का आगोश मिला या
 क़ाली स्यहा रातों का पहरा था

तू बता देना वजह ना आने की, 
कि , एक शख़्स का विश्वास

तुझपे गहरा था.........

©पथिक..
  #इंतजार_तेरे_आने_का #