बेटी जाने क्यों जल्दी बड़ी हो जाती है। बेटियाँ मायके के आंगन में शोर मचाते मचाते, ससुराल को महकने लग जाती है। बेटियाँ.... छोटी सी सायकल से गिरने से जो रो देती थी, जिंदगी के चोट से नही हारती है। बेटियां... परीक्षा के दौड़ से ले के, जिंदगी के दौड़ में भी जीत जाती है बेटियां... न जाने क्यों जल्दी बड़ी हो जाती है बेटियां... कुछ सपने, कुछ अपने छोड़ सभी का ध्यान रखने लग जाती है। बेटियां... मम्मी के आचल थाम जो चला करती थी, खुद मम्मी बन घर को सम्भालती है बेटियां... जाने क्यों जल्दी बड़ी हो जाती है बेटियां...…. #बेटियां #realfeeling #nojotohindi #mywords #AT_shayar_mind