देश की शान के प्रश्न पर वीरों ने त्यागा नहीं स्वाभिमान यह मिट्टी को मां कहते हैं चाहे बलूअट-दोमट-रेगिस्तान जल, थल और गगन में स्थापित किए लाखों कीर्तिमान अपनी तकनीक से हमने मंगल तक पर छोड़े हैं निशान जन्म लिए यहां पर कितने ज्ञानी, धुरंधर और महान गुणों से समाहित देश ने बनाई विश्व पटल पर पहचान यह है मेरा प्यारा हिंदुस्तान, यह है मेरा प्यारा हिंदुस्तान ©Poetic Pandeyz #poeticpandeyz #RepublicDay