Nojoto: Largest Storytelling Platform

जीवटता फूलों की सेज कहा मिली; कांटो की राह आगे बढ़

जीवटता

फूलों की सेज कहा मिली;
कांटो की राह आगे बढ़ी।
पथ पर कुछ कंकड़ तो कुछ पत्थर ही मिले;
हर जगह चीखती धूप तो कुछ ही छांव मिली।
कुछ हमराही मिले जरूर, पर मतलब के;
किस पथ जाना था उसे आखिर ?
मंजिल तो तय थी, पर भटकाव बहुत-सी;
राह न था कोई आसान, सब घात लगाए बैठे-से।
मौका-न जाय हाथ से कि उसे...
बढ़ना था राह से, उसी कंटक-भरे;
पीड़ा सहते अपनो की, लोगो की।
ताने भी बहुत पर, हौसला कहा टूटा था?
मिलते सब गिराने को, पर वो गिरी नहीं;
सब दर्द सहते हुए, वो ना रुकी, ना झुकी..
सफर तय हो रही.. जीवन-पथ आगे बढ़ रही।
आसां न रहा कुछ भी, पर जीवटता बनी रही..
अब, वो कांटो की सेज भी गौरव-पथ बता रही।
वो पथ अब, उसका हिम्मत बढा रही..
रास्ते जो इतने कठिन तय हुए हैं,,,
अब वो कहती हैं- हे समय! 
अब, मंजिल दूर नहीं।।

©saurav life #vacation 
#spmydream 
 Prajakta
जीवटता

फूलों की सेज कहा मिली;
कांटो की राह आगे बढ़ी।
पथ पर कुछ कंकड़ तो कुछ पत्थर ही मिले;
हर जगह चीखती धूप तो कुछ ही छांव मिली।
कुछ हमराही मिले जरूर, पर मतलब के;
किस पथ जाना था उसे आखिर ?
मंजिल तो तय थी, पर भटकाव बहुत-सी;
राह न था कोई आसान, सब घात लगाए बैठे-से।
मौका-न जाय हाथ से कि उसे...
बढ़ना था राह से, उसी कंटक-भरे;
पीड़ा सहते अपनो की, लोगो की।
ताने भी बहुत पर, हौसला कहा टूटा था?
मिलते सब गिराने को, पर वो गिरी नहीं;
सब दर्द सहते हुए, वो ना रुकी, ना झुकी..
सफर तय हो रही.. जीवन-पथ आगे बढ़ रही।
आसां न रहा कुछ भी, पर जीवटता बनी रही..
अब, वो कांटो की सेज भी गौरव-पथ बता रही।
वो पथ अब, उसका हिम्मत बढा रही..
रास्ते जो इतने कठिन तय हुए हैं,,,
अब वो कहती हैं- हे समय! 
अब, मंजिल दूर नहीं।।

©saurav life #vacation 
#spmydream 
 Prajakta
saurav6866843768414

Saurav life

Bronze Star
New Creator