तुम बिन गुज़ारा , कर लेंगे। ग़ैरों को सहारा, कर लेंगे। नज़र-अन्दाज़, करते रहिए, दूर से नज़ारा, कर लेंगे। महफिल मे जब , तवज्जो नहीं, हम ही किनारा, कर लेंगे। हम कोई कच्चे, खिलाड़ी नहीं, संगे-बुताँ को हमारा, कर लेंगे। इल्ज़ाम अपने सर, लेकर,"फिराक़", ख़ुद रुसवाई ग़वारा , कर लेंगे। नमस्कार लेखकों! 🌺 आज का WOTD (Word Of The Day)— गुज़ारा or survival. 🌻दिए गए शब्द का अपने लेखन में प्रयोग किजिये। 🌻अपने लेखन को आप अपनी मर्ज़ी मुताबिक हिंदी या English में अभिव्यक्त कर सकते है। (Both Hindi and English are allowed.)