Nojoto: Largest Storytelling Platform

मई की उमस में अपने छोटे से कमरे की खिड़की और दरवा

मई की उमस में 
अपने छोटे से कमरे की
खिड़की और दरवाजों को दिन भर
मजबूती से बन्द रखा मैंने
ताकि लू कि चपेट में ना आ जाऊँ!

शाम होते ही खिड़की पर
मोटा परदा फैला दिया,
कहीं मच्छर न घुस आएँ
पूरे शहर में दहशत है --
जो बच निकले डेंगू से,
वे मलेरिया में धरे गए।

फिर खाट पर मसहरी के दम-घोंटू माहौल में
जब पल भर को आँख 
सपने में उभरी --
वे बचपन की सुनहरी सुबहें
जब पिता की उँगली पकड़
मैं जाता था ग्वाले के यहाँ
भैंस का धारोष्ण दूध
पीने 

वहाँ ऊपर तक भरे हुए गिलास के झाग में
कोई फँसी हुई मक्खी 
यदि सरक भी जाती थी कभी पेट के भीतर
पीठ थप-थपाकर पिता कहते थे 
'कोई हिज्र नहीं।
वो तुम्हारा हाजमा ठीक रखेगी।'

इसे याद कर आज मैं भले ही मुस्कराया पर
मसहरी और परदों और खिड़िकयों के पल्लों को
न जाने क्यों
तब भी
मैं नहीं खोल पाया.... ✍️

©Neelam Modanwal
  #aaina  @_सुहाना सफर_@꧁ঔৣMukeshঔৣ꧂RJ09 R Ojha @Hardik Mahajan Mahi Kanchan Agrahari  Arshad Siddiqui narendra bhakuni mere_ mahadev2011 pk Love Sayr Sethi Ji  Asif Hindustani Official आशुतोष पांडेय (Aashu) सनातनी वंदना .... vineetapanchal PRIYANKA GUPTA(gudiya)