पास होकर भी, बहुत दूर हैं यहाँ लोग ये मेरा शहर हैं, बस भीड़ भरा माहौल गाँव सी बात, यहाँ पर नहीं हैं एक खुले कैदखाने में, कैद हैं यहाँ लोग गाँव सी शांति, यहाँ पर नहीं हैं दिन रात यहाँ, परेशान रहते हैं लोग रिश्ते निभाना यहाँ भूल चुके है सब बस दूर से सलाम करते है लोग गाँव सा प्रेम, यहाँ पर नहीं हैं बाहर से प्रेम दिखाकर, यहाँ नफ़रत करते हैं लोग "अलग" शहर में अब घुटन सी होती हैं शहर आकर गाँव भूल चुके है लोग #MeraShehar #sukhbirsinghalagh #Nojoto #Nojotohindi #गाँव #शहर